कार को बचाने के चक्कर में पलटी सीटीयू बस, डेढ़ दर्जन यात्री घायल

ख़बरें अभी तक। नारायणगढ़- रायपुर रानी मार्ग पर गांव गढ़ी कोटाहा के नजदीक देहरादून से चंडीगढ़ जा रहीं सीटीयू की एससी बस कार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे पलट गई। इस घटना में बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। जिनमे से 4 यात्रियों की हालत गम्भीर होने के चलते उन्हें नागरिक अस्पताल पंचकूला रेफर किया गया। बस चालक व परिचालक को भी काफी चोटे आई है परिचालक को भी पंचकूला सेक्टर 6 अस्पताल में रैफर किया गया है।शनिवार रात्रि करीब 7 बजे सीटीयू बस नम्बर सीएच 01 एजी 8122  देहरादून से चंडीगढ़ जा रही थी। इसी दौरान गांव गढ़ी कोटाहा के पास ओवरटेक कर रही एक कार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस को सड़क के एक साइड में घुमाया जिसपर बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क के किनारे पलट गई। तेज आवाज सुनकर आस पास के लोगों और राहगीरों ने बस से सवारियों को निकालना शुरू किया।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर बस में सवार घायल यात्रियों को सीएचसी रायपुर रानी भेजा। डाक्टरों ने 4 यात्रियों बस कंडक्टर मोमिन, सुमित, जसबीर, रुपनाथ की हालत गम्भीर देख उन्हें नागरिक अस्पताल पंचकूला रेफर कर दिया। बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने अस्पताल में घायलों का हाल जाना। एसडीएम सुशील कुमार, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया।