चार धाम श्राइन बोर्ड में बदलाव करने के बावजूद भी तीर्थ पुरोहितों का विरोध जारी

ख़बरें अभी तक। श्राइन बोर्ड को लेकर चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों के कड़े विरोध के बाद उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने ढांचे में बदलाव तो किया, लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद भी पुरोहितों का विरोध जारी है। तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारी महापंचायत के प्रवक्ता बृजेश सती ने कहा कि सरकार के इस बदलाव से आंदोलन पर कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा और आंदोलन जारी रहेगा।

गौरतलब है कि श्राइन बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों का पिछले कई दिनों से विरोध जारी है। इसी बीच बीते शुक्रवार को विधानसभा परिसर में कैबिनेट की बैठक हुई और इस प्रस्ताव को दोबारा पारित किया गया। इस दौरान श्राइन बोर्ड के ढांचे में बदलाव करते हुए आईएएस अफसरों की जगह हिंदू आईएएस अफ़सर को सीईओ बनाने का फैसला लिया। लेकिन कैबिनेट के इस फैसले के बावजूद भी तीर्थ पुरोहितों का विरोध जारी है।