विधानसभा सत्र: शिक्षा मंत्री की कांग्रेस को चुनौती, 6 दिन सत्र में बैठकर के दिखाए विपक्ष

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की विपक्ष को चुनौती। कांग्रेस पर तंज करते हुए संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने सत्र को छोटा बताने वाली कांग्रेस को दी चुनौती, पूरे छह दिन सत्र में बैठ कर दिखाए विपक्ष सरकार रात को भी काम करने को तैयार।

संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने विपक्ष पर लगाए केवल शोर शराबा कर सदन का समय बर्बाद करने के आरोप, कहा विपक्ष प्रदेश हित में सार्थक चर्चा के लिए नहीं है संजीदा, वाकआउट और नारेबाजी तक सीमित। उन्होने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा और बहस के लिये तैयार है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार की तैयारी पूरी

संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा सत्र में कई नए विधेयक और प्रस्ताव लाएगी सरकार ,पुरने बिल पास करने की भी तैयारी पूरी। साथ ही विपक्ष पर शिक्षा मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि, छोटे सत्र का हवाला देने वाली कांग्रेस को चुनौती, सदन के पूरे दिन बैठक कर चर्चा में भाग लेकर दिखाए विपक्ष, सरकार रात को भी काम करने को तैयार। 9 दिसम्बर से धर्मशाला में शुरू हो रहा है शीतकालीन सत्र, धर्मशाला के तपोवन में गर्माएगी प्रदेश की सियासत।