चंडीगढ़ पुलिस ने पेपर लीक गिरोह को किया गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। चंडीगढ़ पुलिस ने पेपर लीक गिरोह को पकड़ा, मेपल टेक्नोलॉजी के नाम से चल रही कंपनी में चल रहा था रैकेट, चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में है कम्पनी, Hssc ITI instructor exam 3 तारीख से 18 दिसम्बर तक चण्डीगढ़ हरियाणा में अलग अलग लैब्स में 2 शिफ्ट में होना था एग्जाम, 10 से 15 लाख में की जाती थी डील।

रिश्तेदारों के माध्यम से परीक्षार्थियों को करते थे संपर्क, पेपर से एक रात पहले इस लैब्स में बुला लेते थे पूरी रात रोकने के बाद पेपर प्रोवाइड किया जाता था, लैब्स में मिले 11 कैंडिडेट को किया गया राउंडअप, 1 नीतिश नामक व्यक्ति जो कि कंपनी का मैनेजर था उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया, कंपनी मालिक समेत 4 लोग फरार 4 आरोपी हरियाणा के रहने वाले।