नहीं रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस, 70 साल की उम्र में हुआ निधन

ख़बरें अभी तक: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज बॉब विलिस का बुधवार को थायराइड कैंसर से निधन हो गया. बॉब विलिस की उम्र 70 साल थी. विलिस 1982 से 1984 के बीच इंग्लैंड के कप्तान रहे, जिन्होंने 90 टेस्ट मैच खेले. बता दें कि इस तेज गेंदबाज ने एक दशक से ज्यादा इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला. विलिस ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैचों में 325 विकेट लिए.

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1970-71 के एशेज दौरे से की थी. 1981 में एशेज में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 43 रन देकर आठ विकेट लिए थे. विलिस ने अपने टेस्ट करियर में 325 विकेट हासिल किए थे. विलिस परिवार ने एक बयान में कहा ,‘हमारे प्रिय बॉब अब दुनिया में नहीं रहे. वह एक आदर्श पति, पिता, भाई और दादा थे. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को प्रभावित किया. हमें उनकी कमी बहुत खलेगी.