निर्भया के दोषियों को होनी है फांसी, जल्लाद बनने के लिए तैयार हुए यह दो लोग

ख़बरें अभी तक।  हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ पहले गैंगरेप और जिंदा जलाने को लेकर लोगों में गुस्सा है। लोग पीड़ित महिला को इंसाफ देने की मांग कर रहे है। लेकिन हैदराबाद की इस घटना के बाद लोगों ने निर्भया को भी इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। 2012 में निर्भया के साथ हुई हैवानियत को आज भी कोई नहीं भुला पाया है। निर्भया मामले में दोषियों को फांसी की सजा दी जानी है। लेकिन इतने साल बीत जाने के बावजूद भी दरिदों को फांसी के फंदे पर नहीं लटकाया गया है।

इसी को लेकर एक चर्चा भी चली कि दरिंदो को फांसी पर लटकाने के लिए तिहाड़ जेल में कोई जल्लाद नहीं है। लेकिन निर्भया के दोषियों के खिलाफ लोगों में इतना गुस्सा भरा है कि अब वह जल्लाद बनने को तैयार हैं। हिमाचल के सामाजिक कार्यकर्ता ने पहले राष्ट्रपति को पत्र लिख जल्लाद बनने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन अब इस सूची में एक और नाम जुड़ गया है। यह नाम है दिल्ली-एनसीआर में रेप और गैंगरेप की पीड़िताओं के केस में पैरोकार बनीं योगिता भयाना का। हरियाणा की रहने वाली योगिता भयाना ने कहा कि यदि तिहाड़ जेल के पास फांसी देने के लिए कोई जल्लाद नहीं है तो मैं जल्लाद बनने के लिए तैयार हूं। लेकिन सिर्फ एक जल्लाद की वजह से दरिदों की फांसी में देर नहीं होनी चाहिए