नई वर्दी में नजर आने लगे ट्रैफिक इंस्पेक्टर: एसपी श्याम नारायण सिंह

खबरें अभी तक। प्रदेश शासन द्वारा ट्रैफिक पुलिस की बदली गई वर्दी के बाद अब इंस्पेक्टर और दारोगा नई वर्दी में नजर आने लगे है। ट्रैफिक पुलिस की टोपी,बेल्ट, सीटी डोरी, मौजे के रंग में भी बदलाव किया गया हैं। ग़ाज़ियाबाद एसपी ट्रैफिक श्याम नारायण सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की सिविल पुलिस कर्मियों से वर्दी अलग थी। मगर अब नया ड्रेस कोड लागू किया गया हैं। ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पर पुलिस कर्मियों का नाम लिखा गया है।

वहीं टोपी, बेल्ट, सीटी डोरी, मौजे के रंग में भी बदलाव किया गया है। पहले के सापेक्ष अब इंस्पेक्टर सफेद शर्ट और नीली पैंट पहने लगे है। पहले यह नहीं पहनते थे। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए अब यहीं वर्दी लागू की गई हैं। दूसरी तरफ दबी आवाज में एसपी ट्रैफिक सिपाही ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि जो हमें यह ड्रेस मिली है उसके पैसे हमारे भते  से काटे गए हैं सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए।