हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में अब नहीं लगेगी नर्सरी,यूकेजी और एलकेजी की क्लास

ख़बरें अभी तक। हरियाणा भर में चल रहे सभी प्राइवेट स्कूलों में अब नर्सरी,यूकेजी और एलकेजी की क्लास नहीं लगेंगी. हरियाणा मौलिक शिक्षा निदेशालय ने ये आदेश जारी किए है. वहीं इन आदेशों के बाद अब प्राइवेट स्कूल एक लांमबंद होते नजर आ रहे है. हरियाणा में करीब 8 हजार 500 प्राइवेट स्कूल ऐसे है जो मान्यप्राप्त है. वहीं गुरूग्राम की बात कि जाए तो गुरूग्राम में भी करीब 600 ऐसे ही प्राइवेट स्कूल है और इन सभी स्कूलों में नर्सरी, यूकेजी एलकेजी कक्षाओं की क्लास लगाई जाती है. लेकिन हरियाणा के शिक्षा मंत्री के आदेशों के बाद सभी स्कूलों को शिक्षा निदेशालय की तरफ से आदेश जारी कर दिए है.

वहीं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और महिला एवं बाल क्लयाण विभाग को ये आदेश जारी किए गए है कि तुरंत प्रभाव से सभी स्कूलों में इन क्लास को बंद कराया जाए. गुरूग्राम में हरियाणा शिक्षण संस्थान संगठन के अध्यक्ष की माने तो इस आदेश को वो बिल्कुल गलत करार दे रहे है. उनका आरोप है कि इस तरह से आदेशों को जारी कर विभाग की तरफ से बहुत ही जल्दबाजी दिखाई है. उनका कहना है कि इस आदेश के खिलाफ जाकर वो विभाग से अपील करेंगे कि इस पूरे मामले में एक बार विचार किया जाए और विचार करने के साथ साथ या इसके बीच का कोई रास्ता निकाला जाए कि आखिर कार किस तरह से इन क्लास को लगाया जा सकता है. स्कूलों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के परिजनों के लिए भी एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है.