उत्तराखण्ड में शीतकालीन सत्र का पहला दिन रहा हंगामेदार

ख़बरें अभी तक। विधानसभा सत्र का आज पहला दिन था सदन शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया और वेल पर आ गए। बामुश्किल स्पीकर ने विपक्ष को समझाया तब जाकर प्रश्न काल चला। उत्तराखण्ड में शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन हंगामेदार रहा। सत्र में राज्य सरकार को घेरने के लिये विपक्ष पहले से ही तौयारी में थी। महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष सरकार से नियम 310 के तहत चर्चा चाहती थी जिसको लेकर सत्र की शुरुआत में ही विपक्ष ने हंगामा करते हुए वेल जा पहुंची।

हालांकि स्पीकर ने विपक्ष को आश्वाशन दिया वह महंगाई के मुद्दे पर नियम 58 के तहत चर्चा कराने को तैयार है, तब जाकर विपक्ष के विधायकों ने प्रशन काल चलने दिया। हालांकि मुद्दे यही नहीं थे आज सदन में कई मुद्दों पर हंगामा रहा श्राईन बोर्ड के मामले में भी सरकार को सदन के बाहर विरोध झेलना पड़ रहा है लेकिन सरकार अपने फैसलो को सही बता रही है।