रणजीत सिंह का बयान, जेलों में 15 दिन में होगा बड़ा बदलाव

खबरें अभी तक। हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह आज पिपली विश्राम गृह में पहुंचे और मीडिया से मुखातिब हुए। मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि जेलों की व्यवस्था में एक पखवाड़े के भीतर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा । जब उनसे बात की गई की जेलों में आए दिन मोबाइल मिलने या दूसरी अनियमिताएं मिलने की बात आती है, तो उन्होंने कहा कि वह खुद सभी जिलों का दौरा करेंगे और देखेंगे कि जेलों में क्या राशन व्यवस्था है, क्या मुलाकात की व्यवस्था है खाने की व्यवस्था क्या है और कैदियों की समस्याएं क्या है ? इन सब बातों को बारीकी से समझने के बाद एक ब्लू प्रिंट तैयार कर सारी व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया जाएगा।

बिजली महकमे के बारे पूछे गए एक सवाल कि क्या बिजली के बिल अब प्रतिमाह आएंगे, उन्होंने कहा कि यह मामला विचाराधीन है, लोगों से इस बारे में राय ली जाएगी और जनता का क्या रुझान है, तभी इस बारे में फैसला लिया जाएगा, क्योंकि मुख्यमंत्री का कहना है कि जनता को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए और उन्हें अधिकाधिक लाभ होना चाहिए। बिजली की ढीली तारे कसने की समाप्त होने पर उन्होंने कहा कि यह उन्हें भी मालूम था कि ये काम इतनी जल्दी नहीं होगा क्योंकि यह पुराने वर्षों की समस्या है, इसलिए ऐसा होने में विलंब हो रहा है, इसीलिए विभाग को ढीले तारे कसने और गिरे हुए खम्बे ठीक करने का समय एक पखवाडा और दिया गया है और युद्ध स्तर पर काम चल रहा है