संसद में भी गूंजा हैदराबाद गैंगरेप का मामला, जया बच्चन ने कही यह बात

ख़बरें अभी तक। हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ पहले गैंगरेप और फिर हत्या का मामला अब संसद में गूंजा है। इस मामले को लेकर नेता भी आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे है। इसी बीच राज्यसभा में सांसद जया बच्चन ने दुष्कर्म के दोषियों को सार्वजनिक सजा देने की बात कही है। बॉलीवुड अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह समय है, जब लोग चाहते हैं कि सरकार उचित और निश्चित जवाब दे’ उन्होंने कहा कि ‘इस प्रकार के लोगों (बलात्कार के अभियुक्तों) को सार्वजनिक तौर पर सजा देने की जरूरत है।

इससे पहले इस मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ‘देश में जो घटनाएं घट रही हैं, उस पर संसद भी चिंतित हैं। मैंने प्रश्न काल के बाद इस पर चर्चा की अनुमति दी है’ बता दें कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ पहले रेप और फिर उसे जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर पूरे देश के लोगों में आक्रोश है।