पॉलिसी तैयार,हिमाचल को जल्द मिलेगी अपनी फिल्म सिटी- CM जयराम ठाकुर

ख़बरें अभी तक: सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल को जल्द अपनी फिल्म सिटी मिलेगी। उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म सिटी को प्रदेश में धरातल पर उतारने के लिए पॉलिसी तैयार कर ली गई है और जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मनाली में पत्रकारों से बाचतीच में कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही फिल्म सिटी को लेकर काम शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि बालीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन से भी इस विषय पर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है और इससे लेकर प्रदेश सरकार 27 दिसंबर को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक फिल्म सिटी की बात है उस क्षेत्र में लोगों के सुझाव लिए जा रहे हैं और कुछ सुझाव प्रदेश सरकार के पास आए भी हैं। ऐसे में जल्द ही सरकार प्रदेश में फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को धरातल पर उतार देगी। मनाली पहुंचने पर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया, वहीं सीएम ने भी कुछ देर के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। हलांकि इस दौरान सीएम किसी की समस्या नहीं सुन पाए। मुख्यमंत्री करीब एक घंटा मनाली में रुके और चौपर के माध्यम से शिमला वापस रवाना हो गए।