तमिलनाडु में पिछले 24 घंटो से भारी बारिश, आज बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

ख़बरें अभी तक। उत्तर-पूर्व मानसून के कारण तमिलनाडु समेत उसके पास के कई राज्यों में करीब 24 घंटो से भारी बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से चेन्नई में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पिछले 24 घंटो से हो रही भारी बारिश से लोगों के घरों में पानी भर चुका है, जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं तमिलनाडु समेत कई राज्यों में 24 घंटो से हो रही भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए है।

बारिश के कारण आज यानि सोमवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक सोमवार को तमिलनाडु के तिरुवल्लुर, तोतुकुडी और रामनाथपुरम क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है। जबकि भारी बारिश की वजह से मद्रास यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में ओर ज्यादा बारिश होने की आशंका जताई है। इसके साथ ही रामनाथपुरम, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, वेल्लोर, तिरुवल्लुर, तिरुवन्नमलाई जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने के आसार है।