एक बार फिर बहाल होगा रोहतांग दर्रा, BRO ने दोनों छोर से शुरू की मुहिम

ख़बरें अभी तक। मनाली- बीते दिनों घाटी में हुई भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) से बंद पड़े विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) को बहाल करने के लिए एक बार फिर बीआरओ (BRO) के जवानों ने कमर कस ली है। BRO के जवानों ने आज सुबह ही घाटी में मौसम के साफ होते ही रोहतांग बहाली का कार्य आरम्भ कर दिया।

उम्मीद जताई जा रही है कि यदि मौसम ने साथ दिया तो जल्द ही रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो जाएगा। बीआरओ के जवान दिन रात शून्य से नीचे के तापमान (Temperature below zero degree) में अपनी जान की परवाह किए बगैर रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे हैं ताकि जल्द से जल्द से जिला लाहौल स्पीति को सड़क मार्ग से जोड़ा जा सके।