अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी को अपना नाम ट्विटर यादव और ट्विटर वाड्रा रख देना चाहिए-केशव प्रसाद मौर्य

ख़बरें अभी तक: वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस तरीके से अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ट्वीट कर रही हैं उससे तो यही लगता है कि अखिलेश को ट्वीटर यादव और प्रियंका को टि्वटर वाड्रा नाम रख लेना चाहिए। केवल ट्वीट करना और जमीनी हकीकत को ना समझना देश और दुनिया की प्रगति का आकलन करके कुछ नहीं बोलना मुझे ऐसा लगता है कि चर्चा में बने रहने के लिए ऐसी चीजें ट्वीट कर दो कि लोग सवाल करना शुरू कर दें। उन्होने कहा कि हमारी सरकार ईमानदार है और हमें किसी विपक्ष के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस जब प्रदेश में रही तो प्रदेश नहीं संभाल पाई, जब देश में रही तो देश नहीं संभाल पाई। यूपी में बड़े-बड़े दावे करने वाली प्रियंका अपने भाई राहुल को हारने से नहीं बचा पाईं।

वहीं हैदराबाद के प्रकरण पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का कहना है कि बेहद ही निंदनीय घटना है जो भी दोषी है कठोर से कठोर सजा दी जाए और जल्द से जल्द सजा दी जाए इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौ संरक्षण पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार की ओर से व्यवस्थाएं की गई है कहीं कोई शिथिलता होगी तो जो भी आवश्यक कदम होगा सरकार उठाएगी और गौ संरक्षण के लिए जो व्यवस्था है सरकार की ओर से पूरी की जा रही है।