सोमा रॉय बर्मन ने संभाला देश के नये नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का पदभार

ख़बरें अभी तक। सोमा रॉय बर्मन ने रविवार को देश के नये नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का पद भार ग्रहण कर लिया है। बता दें कि मोदी सरकार ने 1986 बैच की भारतीय सिविल लेखा सेवा अधिकारी सोमा रॉय बर्मन को नया महालेखा नियंत्रक नियुक्त किया है। वित्त मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी है।

बता दें कि बर्मन 24वीं महालेखा नियंत्रक हैं तथा इस पद पर पहुंचने वाली सातवीं महिला हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने बर्मन को महालेखा नियंत्रक नियुक्त किया है। नियुक्ति एक दिसंबर 2019 से प्रभावी है। बर्मन ने 33 साल के करियर में गृह मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, उद्योग मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और नौवहन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में विभिन्न पदों पर काम किया है। इससे पहले बर्मन अतिरिक्त महालेखा नियंत्रक के पद पर थीं।