‘ख़बरें अभी तक’ पर देखिए राजनीति से जुड़ी टॉप पांच ख़बरें

ख़बरें अभी तक। 1- दिल्ली- लाल क़िले पर किया गया गीता प्रेरणा उत्सव का आयोजन, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल क़िले पर आयोजित गीता प्रेरणा उत्सव में पहुंचे, रोहतक सांसद अरविंद शर्मा भी कार्यक्रम में रहे मौजूद, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और सांसद मनोज तिवारी भी रहे मौजूद

2- अंबाला- सुरजेवाला और सैलजा के आरोपों पर अनिल विज का पलटवार, जिस भूगोल में सुरजेवाला पैदा हुए वहां भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नजर नहीं आता, अवैध माइनिंग के खिलाफ बनाई गयी है STF-विज

3- अंबाला- प्रियंका गांधी के ट्वीट पर अनिल विज का पलटवार, प्रियंका गांधी अगर अखबार नहीं पढ़ती और टीवी नहीं देखती तो उसका इलाज हमारे पास नहीं, अपने काम का हिसाब हम जनता को दे रहे हैं, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर मांगा था सरकार से वादों का हिसाब

4- लोहारू- कृषि मंत्री जेपी दलाल लोहारू में बीजेपी कार्यालय पहुंचे, कृषि मंत्री ने आमजन की समस्याएं सुन मौके पर दिए समाधान के निर्देश, विकास कार्यों का निरीक्षण कर मानकों के अनुसार काम न होने पर अधिकारियों को लगाई फटकार, कृषि मंत्री ने कहा ड्रिप सिस्टम की होगी जांच, किसानों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी करने वालों को खानी होगी जेल की हवा।

कृषि मंत्री का बयान, प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी दुगुनी करने को कृत संकल्प, 6 दिसंबर को भिवानी से होगी पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शुरूआत, लोहारू हलके में बागवानी व डेयरी को दिया जाएगा बढ़ावा, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पातवान गांव में ओला प्रभावित फसलों का किया निरीक्षण, कहा- किसान का नुकसान सरकार का नुकसान, ओला प्रभावित फसलों की विशेष गिरदावरी करवाकर नुकसान की भरपाई की जाएगी।

5- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास तथा अभिलेखागार राज्यमंत्री कमलेश ढांडा एक और 2 दिसम्बर को विभिन्न गांवों का दौरा करेंगी। 1 दिसम्बर को सुबह 9 बजे नरड़, 10 बजे सेगा, दोपहर 12 बजे काकोत, 2 बजे सिसमोर एवं साढे 3 बजे सिसला गांवों में जन शिकायतें सुनेंगी तथा जन सभाओं को संबोधित करेंगी। राज्यमंत्री 2 दिसम्बर को सुबह 9 बजे प्यौदा, 10:30 बजे हरसौला, दोपहर 12 बजे खेड़ी शेरू, 2 बजे सोंगल तथा 3:30 बजे नंदकरण माजरा गांवों में जन शिकायतें सुनेंगी तथा जन सभाओं को भी संबोधित करेंगी l