चंडीगढ़ में लोगों को पार्किंग की समस्या से अब मिलेगी निजात, जानिए कैसे

ख़बरें अभी तक। चंडीगढ़ में लोगों को पार्किंग की समस्या से अब निजात मिलने वाली है। बता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन कॉम्प्रीहेंसिव पार्किंग पॉलिसी लेकर आ रहा है। पॉलिसी के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने सर्वे करवा लिया है इसकी जानकारी चंडीगढ़ के सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल पंकज जैन ने एक मामले की सुनवाई के दौरान पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट में दी। चंडीगढ़ में अकसर लोगों को पार्किग स्पेस के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है जिसके लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

सिटी ब्यूटीफुल में आने वाले लोगों को भी पार्किंग स्पेस को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अब चंडीगढ़ प्रशासन ने इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया है और प्रशासन 3 महीने में  कॉम्प्रीहेंसिव पार्किंग पॉलिसी लेकर आ रहा है इसके लिए सर्वे करवा लिया गया है इसलिए जानकारी चंडीगढ़ के सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल पंकज जैन ने हाईकोर्ट के जस्टिस राजीव शर्मा और जस्टिस अमोल सिंह के बैंच को दी।