गृह मंत्री अनिल विज का प्रियंका गांधी पर पलटवार

खबरें अभी तक। प्रियंका गांधी द्वारा ट्वीट कर सरकार से वादों का हिसाब मांगे जाने पर सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है। अनिल विज ने कहा कि प्रियंका गांधी अगर अखबार नहीं पढ़ती और टीवी नहीं देखती तो इसका इलाज उनके पास नहीं हैं। विज ने कहा कि सरकार ने वादे जनता से किये थे और अपने कामों का हिसाब सरकार जनता को ही देगी और दे भी रही है।

कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए गए थे। सुरजेवाला और सैलजा के आरोपों पर भी विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सुरजेवाला पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि सुरजेवाला जिस भूगोल में पैदा हुए और बड़े हुए हैं वहां भ्रष्टाचार के अलावा कुछ और नहीं है इसलिए सुरजेवाला को हर तरफ यही नजर आता है। वहीँ सैलजा ने प्रेस वार्ता कर अवैध खनन को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरा था। इस बात पर अनिल विज जवाब देते हुए कहा कि अवैध माइनिंग के लिए STF बनाई गयी है और प्रदेश में किसी को भी अवैध माइनिंग की इजाजत नहीं है।