बेस्ट ब्लड बैंक का खिताब जोनल अस्पताल मंडी के नाम, स्वास्थ्य मंत्री ने शिमला में सम्मानित किए मंडी के अधिकारी

ख़बरें अभी तक: मंडी जिला स्वास्थ्य विभाग ने राज्य स्तर पर अवार्ड ऑफ बेस्ट सर्विस सेंटर के दो खिताब हासिल किए है। जोनल अस्पताल मंडी के ब्लड बैंक ने राज्य में बेस्ट ब्लड बैंक का खिताब हासिल किया है। जबकि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को सही तरीके से लागू करने पर मंडी जिला अव्वल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने अधिकारियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया है। बता दें कि गाइडलाइन्स को सही तरीके से फॉलो करते हुए इन्हें धरातल स्तर पर उतारते हुए काम करने पर यह अवार्ड दिए गए हैं।

निर्धारित गाइडलाइन के मुताबिक रक्तदान शिविरों की संख्या, यूनिट की संख्या, वर्तमान स्टोरेज समेत अन्य मानकों को परखते हुए जोनल अस्पताल मंडी के ब्लड बैंक को बेस्ट ब्लड बैंक का खिताब मिला है। यह खिताब जोनल अस्पताल मंडी के प्रभारी डॉक्टर अरंदिम रॉय ने शिमला में स्वास्थ्य मंत्री के हाथों लिया है। जबकि एड्स को लेकर नाको से जारी गाइडलाइन्स को भी मंडी जिला में सही तरीके से लागू करवाया। इसमें भी कई मानकों पर जांच परख के बाद यह अवार्ड दिया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी मंडी डॉक्टर दिनेश ठाकुर ने बताया कि शिमला में मंडी जिला को बेस्ट सर्विस सेंटर के तहत दो अवार्ड मिलना खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि यह अवार्ड विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की लग्न व परिश्रम का फल है।