कश्मीरी ड्राइवर के साथ मारपीट करने के आरोप में ASI गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

ख़बरें अभी तक। फरीदाबाद के केजीपी हाईवे पर बनी चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने एक कश्मीरी ड्राइवर को पाकिस्तानी बताकर उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट से बुरी तरह घायल कश्मीरी ड्राइवर की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं कश्मीरी ड्राइवर के साथ मारपीट के बाद फरीदाबाद पुलिस के बड़े अधिकारियों ने थाना छायसा के अंतर्गत आने वाली केजीपी पुलिस चौकी को ही बदल दिया है।

इसके साथ ही इस मामले में एक एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और दो हवलदार, दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में आरोप है कि पुलिस ने कश्मीरी ड्राइवर का 18 हजार का चालान काटा। लेकिन उससे 33 हजार रुपये ले लिए। इसी दौरान जब ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों से अपने अतिरिक्त पैसे मांगे तो उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट की। फिलहाल वीडियों सामने आने के बाद इस मामले में ASI को गिफ्तार और 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।