हिमाचल में चार हजार एचआईवी मरीज, मंडी में 386 एचआईवी पॉजिटिव

ख़बरें अभी तक: मंडी जिला में 386 एचआईवी मरीज हैं। जिन्हें एआरटी सेंटर में सरकार की ओर से मुफ्त दवाइयां दी जा रही हैं। हिमाचल की बात की जाए तो एचआईवी मरीजों की संख्या करीब चार हजार है। एड्स की रोकथाम के लिए जोनल अस्पताल मंडी में आज वर्ल्ड एड्स डे अवसर पर जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर दिनेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वर्कशॉप में मुख्य तौर पर नर्सिंग स्कूल की प्रशिक्षुओं को एचआईवी पॉजिटिव मरीजों व ब्लड डोनेशन से संबंधी जानकारी विस्तार से दी गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश ठाकुर ने बताया कि मंडी जिला में 386 एचआईवी पॉजिटिव मरीज हैं।

जिनकी जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी गई है। सभी का उपचार चल रहा है। इन मरीजों के बच्चों को उम्र के हिसाब से स्लैब के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि जागरूकता के साथ इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य ही जागरूकता लाना है। ताकि यह बीमारी आगे से आगे न फैले। उन्होंने कहा कि समाज में एचआईवी मरीजों के साथ भेदभाव जैसी भ्रांतियों को दूर करना भी इस दिवस का उद्देश्य है। ताकि यह मरीज समाज में रहकर अपना सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें। बता दें कि अनसेफ सेक्स, मां से बच्चे, इंफेक्टिड सींरिज व अन्य माध्यमों से एचआईवी फैल सकता है। इस लाइलाज बीमारी से केवल जागरूकता से ही बचा जा सकता है। ऐसे में धरातल स्तर पर जागरूकता फैलाकर विभाग इस बीमारी से लोगों को बचाने के लिए प्रयासरत है।