पराली जलाने के मामलों पर सख्त हुई योगी सरकार, 26 जिलों के डीएम को भेजा नोटिस

ख़बरें अभी तक।  राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा और उत्तरप्रदेश में वायु प्रदूषण के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। अलग- अलग राज्यों में वायु प्रदूषण बढ़ने का कारण पराली को माना जा रहा है। इसी के चलते पराली जलाने की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के बाद अब योगी सरकार ने भी जिले के अफसरों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है।

इसी दौरान शनिवार शाम यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने 26 जिलों के डीएम को नोटिस जारी कर पराली जलाने की घटनाओं पर जवाब-तलब किया है और उनसे पूछा गया है कि जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की गई?   इन जिलों में शामली, मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, हापुड़, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, काशीराम नगर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, ज्योतिबाफुले नगर, संभल, कानपुर देहात, फर्रूखाबाद, कन्नौज, जालौन, ललितपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, भदोही और अमेठी के जिलाधिकारी शामिल है। बता दें कि पराली जलाने के मामलों को लेकर इससे पहले 16 नवंबर को भी 14 जिलों के डीएम को नोटिस जारी किए गए थे।