अब कलाग्राम में भी हो सकेंगी शादियां, प्रशासन ने सोशल इवेंट्स के लिए दी मंजूरी

ख़बरें अभी तक। चंडीगढ़ के कलाग्राम में अब शादियां हो सकेंगी, लोग Gathering के हिसाब से एरिया ले सकेंगे, वहीं प्रशासन ने सोशल इवेंट्स के लिए मंजूरी दे दी है, 25 हज़ार से 3 लाख तक में बुकिंग होगी, कलाग्राम में 1000 से 1500 तक की gathering वाले फंक्शन करवा सकते हैं। साथ ही गाड़ियों को पार्क करने की भी कोई परेशानी नहीं होगी। बता दें कि सिटको की तरफ से पहले भी यह प्रपोजल बनाया गया था कि यहां पर शादियों और बाकी फंक्शन के लिए ओपन एरिया को यूज़ किया जाए।

दरअसल यहां कई एकड़ ज़मीन है जो पूरा साल खाली पड़ी रहती है और साल में कुछ ही इवेंट्स होते है। फिलहाल प्रशसान ने शादी और अन्य समारोह के लिए मंजूरी दे दी है। फैसले के बाद अब सिटको को यहां से अच्छी कमाई की उम्मीद है। वहीं इंडस्ट्रियल एरिया में भी अब जल्द शुरू होगा सिटको का मैरिज पैलेस। इसके लिए भी मंजूरी मिल चुकी है। मैरिज पैलेस इंडस्ट्रियल एरिया में सिटको के स्टील डिपो की जगह बनेगा। इसमें करीब 1000 लोगों की gathering के साथ ही गाड़ियां खड़ी करने के लिए पार्किंग स्पेस लोगों को मिलेगी।