मंडी: बुजुर्ग से क्रूरता का मामला, एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज

ख़बरें अभी तक: सरकाघाट के बड़ा समाहल गांव में बुजुर्ग के साथ क्रूरता मामले के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने वाले रिटायर टीचर जय गोपाल की एफआईआर मामले में अब एक और गिरफ्तारी होने जा रही है। होशियार सिंह नामक इस व्यक्ति ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी जिसे अदालत ने आज खारिज कर दिया। अब पुलिस टीम इस आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत के समक्ष पेश करेगी। बता दें कि बुजुर्ग से क्रूरता मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद बड़ा समाहल गांव के रिटायर टीचर जय गोपाल ने भी 11 नवंबर को सरकाघाट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी और कहा था कि ऐसी ही घटना उसके साथ भी घटी है।

उसने इसमें संलिप्त 16 आरोपियों के नाम पुलिस को दिए थे। जिनमें से 15 आरोपी वहीं थे जिन्होंने बुजुर्ग के साथ क्रूरता की थी। यह आरोपी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में थे। लेकिन 16वां आरोपी फरार बताया जा रहा था और उसने अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर दी थी, जिसे कोर्ट ने आज खारिज कर दिया। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं जिन 15 आरोपियों को अदालत ने जय गोपाल वाले मामले में दोबारा से तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा था उन्हें आज दो सप्ताह की न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया। आज रिमांड अवधि समाप्त होने से पहले पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से सभी 15 आरोपियों को फिर से न्याययिक हिरासत में भेजा गया।