भाजपा-जजपा के चुनावी वायदों को लेकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की पहली बैठक आज

हरियाणा में भाजपा- जजपा गठबंधन के बाद दोनों पार्टियों के घोषणा पत्र पर काम करने के लिए न्यूनतम साझा कमेटी का गठन किया गया था। इस प्रोग्राम को लेकर अनिल विज की अध्यक्षता में 5 सद्सयीय कमेटी का गठन किया गया था। गठबंधन के एक महीने बाद कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की पहली बैठक आज होने जा रही है। बता दें कि अनिल विज की अध्यक्षता में यह बैठक चंडीगढ़ सिविल सचिवालय में गृहमंत्री के कार्यालय में होगी।

यह बैठक आज दोपहर तीन बजे शुरु होगी। जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश में वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी पर जजपा से काफी हद तक सहमत है। जजपा द्वारा किए गये कुछ वादे ऐसे है जिन्हें टुकड़ों में पूरा करने का रास्ता निकाला जाएगा। साथ ही जितनी पेंशन की घोषण जेजेपी की ओर से की गई थी उसकी बढ़ोत्तरी भी शायद पहले चरण में संभव ना हो