प्याज ने एक बार फिर रुलाया खून के आंसू, 70 -80 रुपए प्रति किलो हुआ प्याज

खबरें अभी तक। प्याज एक बार फिर लोगों खासकर ग्रहणियों को खून के आंसू निकालने पर मजबूर कर रहा है उनका बजट बिगड़ने के साथ-साथ थाली का जायका भी खराब हो रहा है. कुरुक्षेत्र की सब्जी मंडी की अगर बात की जाए तो यहां पर आज 70,80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जिससे लोगों में हाहाकार मची है. लेकिन खासकर ग्रहणी का कहना है कि जायके के लिए प्याज का इस्तेमाल करना अनिवार्य है.

दुकानदार कृष्ण कुमार कहते हैं कि बाढ़ के कारण प्याज की फसल खराब हो गई जिसके चलते रेट ₹100 तक जा पहुंचा था जो कि अब 70,80 प्रति किलो बिक रहा है उन्होंने कहा कि जो लोग 5 किलो प्याज लेकर जाते थे अब वह आधा किलो और 250 ग्राम तक सीमित रहे हैं. ग्राहक टोनी का कहना है कि मौसम की मार के कारण प्याज के रेट की मारामारी है जिससे जेब पर असर पड़ रहा है उन्होंने कहा कि डिपो पर कितना प्याज मिलता है सबको नहीं मिल सकता वहीं ग्रहणी सुमन गौतम ने कहा कि आम आदमी की जेब और पहुंच प्याज बाहर हो रहा है. प्याज ने तो कमर तोड़ कर रख दिया और टमाटर के भरोसे ही रहना पड़ रहा है लेकिन बिना प्याज के रहने की आदत नहीं है.