शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी सीए की जमानत याचिका हुई खारिज

खबरें अभी तक। हिमाचल के मंडी जिले में अपनी सहयोगी कर्मचारी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी सीए की जमानत याचिका जिला न्यायलय ने खारिज कर दी है। आरोपी अभी तक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि जिला न्यायलय से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की जाएगी। लेकिन उससे पहले पुलिस आरोपी सीए की तलाश में जुट गई है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा का कहना है कि आरोपी की जमानत याचिका खारिज हो गई है और अब उसे ढूंढने के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि 27 वर्षीय सीए के खिलाफ एक युवती ने महिला थाना में शादी के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह उक्त सीए के पास काम करती थी और उसने दिसंबर 2018 को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का सिलसिला शुरू कर दिया। जून 2019 तक वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने शादी करने की बात कही तो उसने इस बात से मना कर दिया। इसके बाद युवती ने महिला थाना में आकर युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रीता शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीती 22 नवंबर को धारा 376 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज करके कार्रवाही की जा रही है।