इन्वेस्टर्स मीट की प्रगति को लेकर सरकार कर रही समीक्षा बैठक

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में 93 हज़ार करोड़ के निवेश को धरातल पर लाने की तैयारियों में जुटी प्रदेश सरकार मीट की समीक्षा करने में जुट गई है। प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री हिम प्रगति समीक्षा बैठक में कई अध्यक्षता कर रहें है। सरलार इंवेसर्ट्स मीट के लिए किसी तरह की कोई कसर या कमी नहीं छोड़ना चाहती और इसे लेकर हर तरह की दुविधाओं को दूर करने का प्रयास का रही है।

प्रदेश सरकार आगामी 27 दिसंबर को दो सालों के कार्यकाल के पूरा होने के मौके पर शुरू में 10 हज़ार करोड़ के निवेश को ग्राउंडिडी करने की योजना है। बैठक में आये निवेषकों में से रियल एस्टेट में निवेश करने का एमओयू साईन कर हाउसिंग सेक्टर में कारोबार कर रहे GBP कंपनी के कारोबारी ने सरकार की संजीदगी और निवेषकों को हर तरह से मदद के साथ शंकाओं का समाधान कर रहें है। इससे निवेषकों में विश्वास बढ़ा है।