रोडवेज कर्मचारी एक बार फिर से जा सकते हैं हड़ताल पर

खबरें अभी तक। चरखी दादरी के रोडवेज प्रशिक्षण स्कूल में रोडवेज तालमेल कमेटी के पदाधिकारियों की  मीटिंग रोडवेज तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य व रोडवेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह धनखड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मीटिंग में रोडवेज तालमेल कमेटी पदाधिकारियों ने कहा कि किलोमीटर स्कीम के तहत निजी बसों को उतारने की पॉलिसी में स्टेट विजीलेंस की जांच के दौरान करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है। ऐसे में सरकार नीचले स्तर के अधिकारियों को फंसाकर आला अधिकारियों को बचाने का प्रयास कर रही है। पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाने व दोषी अधिकारियों को सजा देने की मांग की गई। साथ ही कहा कि अगर गठबंधन सरकार द्वारा उच्च स्तर पर जांच करवाकर कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में रोडवेज के कर्मचारी फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं।

मीटिंग के दौरान रोडवेज तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य व रोडवेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह धनखड़ ने कहा कि रोडवेज बेड़े में 510 व 190 निजी बसों का अनुबंध मामले में 15 रुपए प्रति किलोमीटर की हेराफेरी सामने आई है। इसमें प्रदेश सरकार द्वारा पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं निजी बसों की पॉलिसी को रद्द किया जाए। साथ ही कर्मचारियों पर मुकद्दमे दर्ज करवाए गए। इस पूरे प्रकरण को लेकर रोडवेज तालमेल कमेटी जल्द ही कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाकर बड़ा फैसला लेगी। साथ ही कहा कि कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में रोडवेज के कर्मचारी शामिल होंगे।