ससुराल वालो के दरवाजे पर जलाया बेटी का शव, प्रधान सहित 30 लोगों पर केस दर्ज

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के ज्वाली में विवाहित बेटी की संदिग्ध मौत से गुस्साए मायका पक्ष के लोगों द्वारा ससुराल पक्ष वालों के घर के बाहर शव का अंतिम संस्कार करने के मामले में पुलिस ने मायके पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने ठेहड़ पंचायत के प्रधान सहित मायका पक्ष के करीब 30  लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर ससुराल पक्ष के घर के बाहर मायका पक्ष के लोगों द्वारा विवाहिता का अंतिम संस्कार करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की है। वहीं पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मायका पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि पुलिस ने मायका पक्ष के 30 के करीब लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।