बीएड शिक्षा की बढ़ती फीस को लेकर NSUI कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे

खबरें अभी तक। प्रदेश में बीएड शिक्षा के लिए फीस बढोतरी को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। हमीरपुर मिनी सचिवालय के बाहर एनएसयूआई हमीरपुर कालेज इकाई ने डीसी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेताया है कि अगर सरकार ने जल्द बीएड की बढ़ी हुई फीसों को कम नहीं किया तो एनएसयूआई पूरे प्रदेष में सीएम का पुतला जलाया जाएगा।

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष टौनी ठाकुर ने कहा कि बीएड कोर्स के लिए प्रदेश सरकार ने फीस में बेहताषा बृद्धि कर दी है जिस कारण बीएड अभ्यार्थियों को दिक्कतें पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा जा रहा है और अगर फिर भी फीस बढोतरी कम नहीं की तो एनएसयूआई कार्यकर्ता सडकों पर उतर कर पूरे प्रदेष भर में सीएम के पुतले जलाएंगे।