हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भरे जाएंगे शिक्षकों के 356 पद

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद् की बैठक में शिक्षकों के 356 पदों को भरने की मंजूरी दी गई। इन में सहायक आचार्य के 214, सह आचार्य के 93 और प्राचार्य के 49 पद शामिल हैं। साथ ही गैर शिक्षकों के 200 पद भरने को भी मंजूरी दे दी गई है।

कुलपित प्रो. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में हुई ईसी की बैठक में विश्वविद्यालय में LLM की सीटों को सब्सिडाइज्ड करने और यूजीसी के वर्ष 2018 के भर्ती नियमों को लागू करने का फैसला लिया गया। ईसी ने विवि में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विवि को एक यूनिट मानते हुए 200 प्वाइंट रोस्टर के अनुसार पद भरने को स्वीकृति दी, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा।