ढाबे पर यात्रियों को खराब खाना परोसना पड़ेगा महंगा, एचआरटीसी करेगा कड़ी कार्रवाई

ख़बरें अभी तक । हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से चयनित किए गए ढाबों पर खराब व बासा खाना परोसना मंहगा पड़ेगा. बता दें कि निगम ने हिमाचल में दर्जनों ऐसे ढाबे चयनित किए हैं जहां एचआरटीसी की बसें दिन और रात्रि खाना खाने के समय रुकती है. अब एचआरटीसी को मिल रही खराब खाने की शिकायत के बाद निगम हरकत में आया है. शिकायत मिलने पर निगम प्रबंधन इन ढाबों को ब्लैक लिस्ट कर लाइसेंस दूसरे ढाबे मालिकों को देगा. परिवहन निगम को लगातार शिकायतें मिली हैं कि कई ढाबों में सवारियों को बासी खाना देने के साथ साथ पैसे की ज्यादा वसूली की जाती है. हाल ही में निगम प्रबंधन ने पांच ढाबा मालिकों को ब्लैक लिस्ट भी किया है. परिवहन निगम ने अब यात्रियों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप 94180-00529 नंबर जारी किया है. इसमें लोग खाने की घटिया गुणवत्ता और पैसे ज्यादा वसूले जाने की शिकायत कर सकेंगे.