हिमाचल की अंडर-19 कबड्डी टीम ने जीता ब्रांज मेडल, नालागढ़ में टीम का हुआ स्वागत

ख़बरें अभी तक: प्रदेश की अंडर-19 लड़के व लड़कियों की कबड्डी टीम द्वारा ब्रांज मेडल जीतने के बाद नालागढ़ में इस टीम का भव्य स्वागत हुआ। अर्जुन अवार्डी एवं पदमश्री अजय ठाकुर के पिता हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के उपप्रधान छोटू राम और कबड्डी एसोसिएशन सोलन के सचिव भूषण कुमार की अगुवाई में इस टीम का यहां पहुंचने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर हरदीप ठाकुर, जतिंद्र राणा, अशोक कुमार, मनोज राणा, आनंद ठाकुर, कुलवंत राणा, लखविंदर चंदेल, बीबीएन सोशल वेल्फेयर सोसायटी के महासचिव वरूण नेगी बोनी, विक्रम सिंह बिल्लू, कोम हेमराज, सुखदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

दिल्ली में हुई 65वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल की अंडर-19 कबड्डी टीमों ने तीसरा स्थान हासिल किया है। हिमाचल की लड़कों व लड़कियों की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया है। लड़कों की टीम ने तीसरे स्थान के मुकाबले में राजस्थान की टीम को 50-32 के अंतर से पराजित करके राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीसरे स्थान का खिताब हासिल किया है, जबकि लड़कियों की टीम ने महाराष्ट्र को 3 अंकों से हराया। इन टीमों का नालागढ़ के जगातखाना में ट्रेनिंग सत्र आयोजित हुआ और यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लड़के व लड़कियों की यह टीमें दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।  जहां पर प्रदेश की टीमों का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोला है। हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के उपप्रधान एवं पदमश्री अजय ठाकुर के पिता छोटू राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की इन टीमों ने देशभर की टीमों के मध्य शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान हासिल करके ब्रांज मेडल हासिल किया है, जो कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है।