महाराष्ट्र में सरकार बनने पर BJP का नाहन में जश्न,विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कार्यकर्ताओं को खिलाई मिठाई

ख़बरें अभी तक: आख़िरकार महाराष्ट्र में बीते दिनों से चल रही सरकार बनाने की अटकलों पर आज विराम लग गया है। बीजेपी और शिवसेना में सरकार बनाने की खींचतान को बीजेपी ने जीत लिया है और बीजेपी ने एनसीपी के साथ सरकार का गठन कर लिया है। इसके बाद से ही पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बना हुआ है। बीजेपी कार्यकर्ता कहीं नाचकर तो कही लड्डू बाँट कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है।

जिला मुख्यालय नाहन में भी महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता जोश में नजर आए। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। डॉ राजीव बिंदल बोले लोकतंत्र की हुई है बड़ी जीत, भाजपाइयों ने लड्डू व आतिशबाजी छोड़कर जश्न मनाया। नाहन से विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने महाराष्ट्र प्रकरण की तुलना सर्जिकल स्ट्राइक से करते हुए इसे लोकतंत्र की बड़ी जीत बताया। उन्होंने बताया कि देश में जनता का विश्वास भाजपा व उसकी नीतियों के पक्ष में है। विधानसभा अध्यक्ष ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राष्ट्रीय भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई दी।