बहादुरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डॉक्टर से गाड़ी छीनने के पांच आरोपी गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक: बहादुरगढ़ में आसौदा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बीते 14 नवंबर को दिल्ली- रोहतक नेशनल हाईवे से एक डॉक्टर की गाड़ी छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से चार आरोपियों को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं नाबालिग आरोपी को हिसार स्थित बाल सुधार करें भेज दिया गया। डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि 14 नवंबर को संदीप नाम का एक डॉक्टर अपने ड्यूटी खत्म कर बहादुरगढ़ से रोहतक की तरफ जा रहा था। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल चालक ने उनकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी।

जब डॉक्टर ने गाड़ी रोकी तो मोटरसाइकिल पर बैठे तीन लड़के उनके पास आए और जबरदस्ती उनकी गाड़ी की चाबी छीन ली। आरोपियों ने डॉक्टर को अवैध हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और अब इस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से और भी कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद बनी हुई है।