पराली जलाने को लेकर यूपी सरकार सख्त, जारी किए निर्देश

ख़बरें अभी तक। उत्तरप्रदेश के सीतापुर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र व प्रदेश सरकार ने सभी जनपदों में पराली जलाने को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके बाद पराली जलाने को लेकर किसानों पर बराबर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। कई जगहों में किसानों पर प्रशासन के द्वारा लाठीचार्ज भी किया जा रहा है। प्रदूषण को लेकर यूपी सरकार भी काफी चिंतित दिख रही है। वही अगर बात करे उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद की, तो जहां पर गन्ना गुड़ बेल प्रदूषण फैलाने में काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

गन्ना गुड बेल से निकलने वाला धुंआ पूरे क्षेत्र का वातावरण दूषित कर रहा है। जिससे क्षेत्र में स्थानीय लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस जहरीले धुंए से आंखों में जलन होती है और सर दर्द भी होता है। जिससे यहां की जनता को 50 साल के बाद में कम दिखाई देता है। जब इस संबंध में ‘ख़बरें अभी तक’ के जिला संवाददाता ने जिले के अधिकारियों से बात करना चाहा तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से साफ मना कर दिया। वहीं अपर जिलाधिकारी विनय कुमार ने पाठक ने कहा कि हमको इस बारे में एबीसीडी कुछ भी नहीं मालूम ।