प्रदेश कार्यकारिणी को भंग करने पर बोले वीरभद्र, हाईकमान ने लिया सही फैसला

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को हाईकमान ने पिछले दिनों तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. कार्यकारिणी को भंग करने को लेकर अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह का बयान सामने आया है. वीरभद्र ने हाईकमान के इस फैसले को सही बताया है. वीरभद्र सिंह ने इस फैसले के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया है. वीरभद्र सिंह ने कहा वह पहले से ही इस बात पर जोर देते रहे हैं कि पार्टी में पदाधिकारी वह होना चाहिए, जो आम लोगों के बीच अपना कुछ महत्व भी रखता हो. कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर सारी कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. अब देखना यह होगा की कब तक कांग्रेस नई कार्यकारिणी का गठन कर पाती है. हिमाचल में कार्यकारिणी को भंग करने के बाद कांग्रेस में एक दूसरे पर शब्दबाण चलने शुरू हो गए है.