हिमाचल में फिर बर्फबारी से मौसम हुआ ठंडा, रोहतांग दर्रा यातायात के लिए बंद

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में अब कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. मौसम खराब होने के बाद आज प्रदेश के रोहतांग दर्रा और लाहौल घाटी में आज फिर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते रोहतांग दर्रा फिर से बंद हो गया है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में बर्फबारी का यह सिलसिला जारी रहने वाला है. शुक्रवार सुबह तक रोहतांग में 15 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. बर्फबारी होने से रोहतांग दर्रा फिर से यातायात के लिए बंद हो गया है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के से मैदानी इलाके में भी ठंड बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 23 नवंबर तक मौसम खराब रहने वाला है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भारी बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है.