उत्तराखंड: लक्सर में स्वास्थ्य विभाग ने किया गोष्ठी का आयोजन

ख़बरें अभी तक। लक्सर के सुल्तानपुर ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर लक्सर सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ अनिल वर्मा ने कहा कि बेटी दो कुल का नाम रोशन करती है, एक तो जिस कुल में पैदा होती हैं और जिस कुल में ब्याही जाती है। दोनों ही  कुलों को बेटियों पर नाज होता है।

बेटी किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। इसलिए हमें बेटी और बेटों में भेदभाव नहीं करना चाहिए। बेटियां शिक्षा स्वास्थ्य राजनीतिक खेलकूद किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। वहीं विधायक प्रतिनिधि अजय गुप्ता ने कहा कि बेटियां देश की शान है और सभी विभागों में लड़कों के साथ कार्य कर रही है। इसलिए हमें अपनी सोच को बदलना होगा बेटी और बेटों को हमें एक समान मान कर उन्हें उच्च शिक्षा करनी करानी चाहिए। जिससे बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम ना हो उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए।