डेंगू के बढ़ रहे मरीजों को लेकर नगर परिषद् ने लिया संज्ञान, शहर में करवाई फॉगिंग

ख़बरें अभी तक: दादरी जिला में लगातार पैर पसार रहे डेंगू पर काबू पाने के लिए नगर परिषद द्वारा नई मशीनें मंगवाकर फॉगिंग का कार्य शुरू कर दिया है। जिला में अब तक 22 मरीज डेंगू के पॉजीटीव मिल चुके हैं वहीं दो दिन पूर्व ही एक 12 वर्षीय बच्ची की डेंगू के चलते मौत हो गई। बता दें कि 17 नवंबर को दादरी जिला में लगातार पैर पसार रहे डेंगू व डेंगू के कारण एक बच्ची की मौत का मामला प्रमुखता से दिखाया था।

जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए नगर परिषद को नई मशीनें खरीदकर शहर में फॉगिंग करवाने के निर्देश जारी किए थे। नगर परिषद द्वारा डेंगू के बढ़ते प्रभाव के बाद नई मशीनें खरीदकर शहर में फॉगिंग का कार्य शुरू कर दिया है। परिषद कर्मचारियों ने बुधवार को शहर में कई स्थानों पर फॉगिंग की और लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी किया।