हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम, 23 नवंबर तक भारी बारिश व बर्फबारी की चेतावनी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. हिमाचल की ऊंची पहाड़ियों पर वीरवार को बर्फबारी होने की संभावना है. प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके साथ ही अब मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश व बर्फबारी की चेतावनी दी है. शुक्रवार को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि और गर्जन की चेतावनी जारी की है. 23 नवंबर तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. मौसम 24 और 25 नवंबर को मौसम साफ रहेगा. 26 नवंबर को दोबारा बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल में मौसम बदलने के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 25.0, नाहन-सोलन में 23.0, बिलासपुर में 22.5, हमीरपुर में 22.4, कांगड़ा में 21.9, सुंदरनगर में 21.1, चंबा में 19.9, धर्मशाला में 18.6, शिमला में 17.7, कल्पा में 13.0, डलहौजी में 11.7 और केलांग में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.