डिप्टी सीएम बनने के बाद दुष्यंत चौटाला पहली बार 21 नवंबर को जाएंगे उचाना

ख़बरें अभी तक। डिप्टी सीएम बनने के बाद दुष्यंत चौटाला पहली बार उचाना हलके में 21 नवंबर को आ रहे है। ऐसे में प्रशासन ने उनके आगमन से कार्य तेजी से शुरू कर दिए है। प्रशासन कामों में तेजी लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। लितानी रोड पर जहां-जहां गड्ढे है वहां पर पैचवर्क काम शुरू कर दिया गया है तो किसान सेवा केंद्र को नया लुक दिया जा रहा है। कपास मंडी में किसान सेवा केंद्र में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचेंगे। यहां वो कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के साथ कार्यकर्ताओं, हलके के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।

किसान सेवा केंद्र में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलने आने वाले, समस्याओं को लेकर आने वालों को परेशानी न हो इसके लिए अलग-अलग पार्ट बनाए गए है। यहां पर एक अतिरिक्त गेट भी लगाया गया है ताकि अलग से डिप्टी सीएम की गाड़ी अंदर जा सकें। यहां पर एक वेंटिंग रूप बनाया जा रहा है। जहां पर किसी पंचायत, प्रतिनिधिमंडल को मिलना है तो वो मिल सकें। मेन गेट के सामने कमरे को लोगों की समस्याओं के सुनने के लिए बनाया जा रहा है। यहां पर बीच में एक पाइप लगाई जाएगी ताकि एक तरफ से लोग आकर अपनी समस्याओं को रखने के बाद दूसरी तरफ से जा सकें। सामने का गेट जाने के लिए होगा तो इसी कमरे में दूसरी तरफ जो दीवार तोड़ कर गेट बनाया गया है वहां लोगों के अंदर आने के लिए होगा।