हुवावे नोवा 6 5G स्मार्टफोन अगले महीने 5 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत

खबरें अभी तक। चीनी कंपनी जल्द ही अपना नया फोन हुवावे नोवा 6 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसकी लॉन्चिंग डेट 5 दिसंबर रखी गई है। वहीं चीनी मीडिया के मुताबिक इस फोन में किरीन 990 प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी यूजर्स को दी जा रही है। वहीं फोन के नए टीजर की मानें तो इसमें डुअल-पंच होल डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसमें आपको डुअल-फ्रंट कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही यह आपको स्पोर्ट नाइट मोड 2.0 सपोर्टिव पावर के साथ उपलब्ध होगा। वहीं यह फोन फ्रंट कैमरा 105-डिग्री वाइड एंगल की सेल्फी को कवर करेगा।

साथ ही हुवावे इससे पहले नोवा 6 5G स्मार्टफोन के कुछ और टीजर भी आउट कर चुकी है। एक वीडियो टीजर को देखकर मालूम होता है तो इसके फोन में डुअल होल पंच डिस्प्ले यूजर्स को मिलेगा। अगर हम फोन की लॉन्चिंग की बात करें तो यह चीनी ब्लॉगर ने इसके इनवाइट पोस्ट को शेयर करके कन्फर्म कर दिया है।

अगर बात करें इसके वेरिएंट की तो हुवावे नोवा 6 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 3,499 (करीब 35,500 रुपए) होने के कयास लगाए जा रहे है। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 3,799 (करीब 38,500 रुपए) हो सकती है। वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 4,099 (करीब 41,500 रुपए) कयास लगाए जा रहे है।

1.स्क्रीन साइज 6.44-इंच IPS LCD
2. डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल
3. प्रोसेसर किरीन 990
4. रैम 8GB/12GB
5. स्टोरेज 128GB/256GB
6. फ्रंट कैमरा 32+12 मेगापिक्सल
7. रियर कैमरा 60+16+2 मेगापिक्सल
8.बैटरी 4,000mAh