धर्मशाला में 9 दिसंबर से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का शीत सत्र

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीत कालीन सत्र 9 से 14 दिसंबर तक चलेगा. राजभवन से इस सत्र को लेकर एक अधिसूचना जारी कर दी है. धर्मशाला में होने वाले इस शीतकालीन सत्र की शुरूआत 9 दिसंबर को दोपहर बात होगी. मंगलवार और बुधवार को शासकीय/विधायी कार्य, गुरुवार को शासकीय/विधायी कार्य के साथ गैर सरकारी सदस्य कार्य, शुक्रवार और शनिवार को शासकीय/विधायी कार्य होंगे. शिमला में अधिक ठंड व मौसम खराब रहने के चलते सर्दियों में विधानसभा का यह सत्र धर्मशाला में चलाया जाता है. बताया जा रहा है कि शीत सत्र में कई अहम मुद्दो पर चर्चा हो सकती है.