हरियाणा में एक बार फिर पुरानी पेंशन बहाली की मांग हुई तेज

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद एक बार फिर पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज हो गई है।  बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी चंडीगढ़ में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलने पहुंचे। विधानसभा चुनाव के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी ने पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया था। इसको लेकर आज कर्मचारी ज्ञापन देने आए थे।

इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि जननायक देवी लाल ने सबसे पहले देश में पेंशन स्कीम को शुरू किया था और दुष्यंत चौटाला उन्हीं के वंशज हैं, इसलिए उन्हें भी पुरानी पेंशन को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। वरना कर्मचारी अपना आंदोलन जारी रखेंगे। उनकी 2006 से चली आ रही मांग को लेकर आज उनको दुष्यंत चौटाला के पीए से समय मिला है। उनका कहना है कि उनकी यह मांग जेजेपी के मनेफास्टो में भी शामिल थी।