सोलन के चंबाघाट में बाल मुकुंद पाईप उद्योग में लगी आग, मची अफरातफरी

ख़बरें अभी तक: सोलन के चंबाघाट में आज सुबह एक पाईप बनाने वाली फैक्ट्री बालमुकंद उद्योग में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की आग का काला धुआँ आसमान में दूर दूर तक फैल गया। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दमकल की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और करीब एक घण्टे की कड़ी मुशकत के  बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से पाइप बनाने वाली मशीन व् प्लास्टिक जलकर राख  हो गया।

वहीं इससे एक और साथ लगती फैक्टरी को भी नुकसान पहुंचा है। यदि समय रहते अग्निशमन विभाग कार्यवाही न करता तो इससे कई और उद्योग भी आग की चपेट में आ सकते थे। आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गनीमत यह रही की आग लगने से किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।