अमेजन ने लॉन्च किया ईको सीरीज का नया स्पीकर, जानें कैसे करता है काम

खबरें अभी तक। अमेजन ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने ईको सीरीज का नया स्पीकर ईको फ्लेक्स लॉन्च किया है। बता दें कि ये पोर्टेबल स्पीकर है जिसकी कीमत 2999 रुपए रखी गई है। इस स्पीकर को डायरेक्ट इलेक्ट्रिक सॉकेट में प्लग करके यूज किया जाता है। मतलब बिना किसी वायर या चार्जर के यह आपको उपलब्ध होगा। ग्राहक इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट या ऐप से खरीद सकते हैं। इसे अभी खरीदने पर 9 वॉट का विप्रो स्मार्ट एलईडी बल्ब फ्री दिया जा रहा है।

स्पीकर के साथ फोन चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा– ईको फ्लेक्स में बिल्ट इन स्पीकर के साथ एक USB पोर्ट भी दिया गया है। इस पोर्ट की मदद से किसी दूसरे डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। ये स्पीकर स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध होता है। जैसे इस प्लग इन करने के बाद एलेक्सा को कमांड देकर घर की लाइट या दूसरे स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं।

दूसरा स्पीकर भी कर सकते हैं कनेक्ट– ईको फ्लेक्स के साथ दूसरे ब्लूटूथ स्पीकर को कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 3.5mm ऑडियो पोर्ट भी दिया है। यानी ऑक्स केबल की मदद से भी दूसरा स्पीकर कनेक्ट कर सकते हैं।