उत्तराखंड: केदारनाथ में बनेगा प्राचीन मूर्तियों का ओपन म्यूजियम, पढ़िए पूरी खबर

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड सरकार केदारनाथ में प्राचीन मूर्तियों का ओपन म्यूजियम बनाने जा रही है। जी हां अब बाबा के धाम पर उनके अन्य रूपों  वाली प्रतिमाओं को भी आप देख सकेंगे। इस पर औपचारिक सहमति बन चुकी है। जिसको लेकर केंद्रीय संस्कृति एवं संग्रहालय सचिव राघवेंद्र सिंह ने अफसरों के साथ केदारनाथ का दौरा किया।

बता दें कि बीते रोज केंद्रीय सचिव राघवेंद्र सिंह के साथ मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर और रुद्रप्रयाग के डीएम मंगलेश घिल्डियाल ने केदारनाथ में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। जिसके बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि, उत्तराखंड शासन ने प्रसाद योजना के तहत  दूसरे चरण के कार्यों को भी जल्द शुरू करने का निर्णय लिया है।

साथ ही  केदारधाम  परिसर के पास ओपन म्यूजियम बनाने पर भी सहमति बनी है। इसमें भगवान शिवजी की कुछ अति प्राचीन मूर्तियों को लगाया जाएगा। ताकि देवों के देव महादेव के 11वें ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु म्यूजियम का भी दीदार कर सकेंगे। मास्टर प्लान में इसके लिए अलग से जमीन चिन्हित की जाएगी ताकि भविष्य में इन स्थानों पर अन्य कोई बिल्डिंग न बन सके।

केदारनाथ धाम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए यह सब कसरत की जा रही है। ओपन म्यूजियम का डिजाइन संस्कृति एवं संग्रहालय विभाग की सहायता से तैयार किया जाएगा। पर्यटन विभाग इसके लिए कुछ दिनों में ही सौ करोड़ के (मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग) एमओयू करेगा। यही नहीं  केदारपुरी को  ईको फ्रेंडली टाउनशिप के रूप में विकसित किया जाएगा। राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी नेता सुभाष बड़थ्वाल ने ओपन म्यूजियम को केदारनाथ के साथ ही बाबा के दर्शन करने वाले तमाम श्रद्धालुओं के लिए भी बेहतर मान रहे हैं।